इंदौर के राजवाड़ा पर इंडिया की जीत का जश्न, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी हुए शामिल

इन्दौर । ट्वटी ट्वटींं विश्व कप के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को टीम इंडिया द्वारा मात देने के साथ ही टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत पर पूरे इंदौर में जश्न का माहौल छा गया हर कोई अपनी अपनी तरह से खुशी का इजहार कर रहा था वहीं इन्दौर के कई प्रमुख स्थानों जैसे पलासिया चौराहे, छप्पन दुकान, पाटनीपुरा, मालवा मिल, परदेशीपुरा, खजराना सहित शहर के हृदय स्थल राजबाड़ा पर भी युवाओं एवं क्रिकेट प्रेमियों की टोलियां हाथों में तिरंगा और विश्व कप की प्रति कृति लिए ढोल ढमाको के साथ आतिशबाज़ी कर जश्न मनाते अपनी खुशी जाहिर कर रही थी। इन्दौर के राजबाड़ा पर चले इस जश्न के दौर में केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी रात 1:45 बजे पहुंचे और ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरकते नजर आए। चारों ओर पटाखों की आवाज और ढोल-नगाड़ों की गूंज ने माहौल को और भी जोशीला बना दिया। इंदौरवासियों ने टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाते हुए राजवाड़ा को उत्सव स्थल में बदल दिया।

Exit mobile version