सत्संग में हुयी भगदड़ में घायलों से मिले मंत्री संदीप सिंह,बोले दोषियों पर होगी कड़ी कार्यवाही

हाथरस । यूपी के हाथरस जनपद में मंगलवार को भोलेबाबा के सत्संग में भगदड़ के दौरान हुई 140 लोगों की मौत के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संदीप सिंह ने देर रात घटना स्थल का निरीक्षण किया साथ ही घायलों से भी मुलाकात की। उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और अत्यंत दुःखद है बताया । प्रदेश सरकार में मंत्री संदीप सिंह ने दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायल हुए नागरिकों के साथ संवाद कर उन्हें समुचित इलाज का विश्वास दिलाया साथ ही घटना स्थल एवं घायलों के इलाज हेतु संबंधित अस्पतालों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हम हाथरस पीड़ितों के न्याय हेतु संकल्पित हैं। दोषी कोई भी हों, बख्शे नहीं जायेंगे। मंत्री संदीप सिंह नें DGP और प्रमुख सचिव के साथ घटनास्थल का भी निरिक्षण किया और घायलों से घटना की जानकारी लीं।

Exit mobile version