अपने 2 बच्चों की हत्या करने वाली मां पुलिस हिरासत में

औरैया । यूपी के औरैया जिले में एक मां ने अपने 4 बच्चो में से 2 बच्चों की हत्या कर दी। उनके शव नदी किनारे मिले हैं। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात को अंजाम देने वाली मां को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तीसरे बच्चे को लेकर पुलिस रवाना हो गई है। यह मामला औरैया जिले के केशमपुर गांव का है।
यहां पर नदी के घाट पर एक साथ 2 बच्चों का शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस घटना में तीसरा बच्चा सही सलामत बरामद हुआ है। वहीं चौथे बच्चे की तलाश नदी में गोताखोरों से करवाई जा रही है। वहीं औरैया की पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि प्रियंका के पति की डेढ़ वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है और वह अपने चचेरे देवर के साथ रहती है। यह घटना फफूंद थाना क्षेत्र की है। नदी के घाट से 2 बच्चों की डेड बॉडी बरामद हुई है जिनके मुंह से झाग निकल रहा था। दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीसरा बच्चा सही सलामत मिला है। बच्चे ने बताया कि उसकी मां का नाम प्रियंका है जो की फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम अटा बरौआ की रहने वाली है। चौथे बच्चे की तलाश गोताखोर के माध्यम से की जा रही है। आरोपी महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Exit mobile version