भोपाल । निशातपुरा थाना पुलिस ने एक महिला के लिवइन पार्टनर के खिलाफ उसकी बेटी से दुष्कर्म किये जाने का मामला कायम किया है। आरोपी की करतूत का पता उस समय लगा जब किशोरी की तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिये डॉक्टर के पास ले जाया गया। वहॉ पता चला कि नाबालिग गर्भवती है। इसके बाद मामला थाने पहुंच गया।
पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली एक महिला अपने पति से अनबन के चलते बीते कई सालो से पति अलग अपनी 14 वर्षीय साल की बेटी और दो बेटो के साथ रहती है। कुछ महीनों पहले महिला की एक युवक से नजदीकियां हो गई थी, बाद में युवक महिला के साथ ही रहने लगा। महिला को गंभीर बीमारी है, जिसके चलते उसे हालत बिगड़ने पर खून चढ़वाना पड़ता है। इसी साल मार्च माह में महिला की तबियत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। माँ के भर्ती होने के कारण घरेलू काम की जिम्मेदारी किशोरी संभालती थी। वहीं उसके भाई माँ की देखभाल करने के लिये अस्पताल जाते और अपना काम भी करते थे। आरोप है कि 18 मार्च की सुबह के समय किशोरी घर पर अकेली थी। उसी दौरान आरोपी उसके घर पर पहुंचा। नाबालिग को अकेला देख उसने जर्बदस्ती उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। बाद में आरोपी ने घटना के बारे में किसी को भी बताने पर उसकी मां और भाई को जान से मारने की धमकी दी आरोपी की धमकी के डर से किशोरी ने उसकी करतूत किसी को नहीं बताई। उसकी खामोशी से आरोपी की हिम्म्त बढ़ गई, और उसने मौका पाकर किशोरी को फिर अपनी हवस का शिकार बना डाला। थोड़े दिनो बाद ही आरोपी युवक बिना बताये ही घर छोड़कर कहीं चला गया। बीते दिनो किशोरी को पेट में दर्द की शिकायत हुई, तब मां उसे इलाज के लिये ले गई। चेकअप के बाद पता चला कि किशोरी गर्भवती है। मां ने जब बेटी से पूछताछ की तब उसने सारी बात बता दी। महिला अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने बंटी नामक युवक के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओ में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
माँ के लिवइन पार्टनर ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा
![](https://www.prajaparkhi.page/wp-content/uploads/2024/06/qWdLJ0kAHk8qG7B_100106_news.jpg)