खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

भोपाल – मध्यप्रदेश में आतंकवादी गतिविधियों पर सख्त नजर रखते हुए एमपी एटीएस ने खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के आतंकी फ़ैज़ान हनीफ़ शेख को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने के निर्देश के बाद यह महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई है।

आईजी एटीएस डॉ. आशीष ने पुलिस मुख्यालय भोपाल में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि फ़ैज़ान के पास से भारी मात्रा में जिहादी साहित्य, 4 मोबाइल फोन, 1 पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस और सिमी संगठन के सदस्यता फॉर्म जब्त किए गए हैं। फ़ैज़ान सोशल मीडिया पर इंडियन मुजाहिदीन और आईएसआईएस की विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर रहा था।

फ़ैज़ान ने सुरक्षा बल के जवानों और उनके परिजनों पर लोन वुल्फ अटैक करने की योजना बनाई थी। वह स्थानीय अवैध हथियार कारोबारियों और राज्य के बाहर के लोगों से संपर्क कर पिस्टल और कारतूस एकत्र कर रहा था। इस मामले में उसकी पुलिस रिमांड ली गई है और आगे की पूछताछ जारी है।

मध्यप्रदेश एटीएस की विगत 3 वर्षों की कार्रवाई
मध्यप्रदेश एटीएस ने पिछले तीन वर्षों में विभिन्न प्रतिबंधित और रेडिकल संगठनों पर कड़ी नजर रखते हुए 55 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के 22, आईएसआईएस/अल-सुफा के 6, जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) के 6, हिज्ब-उत-तहरीर (HuT) के 16, और माओवादी (LWE) के 4 आरोपी शामिल हैं। इनसे भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, राष्ट्रविरोधी साहित्य और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं।

प्रतिबंधित संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आईएम)
इंडियन मुजाहिदीन को भारत सरकार ने 2013 में प्रतिबंधित घोषित किया था। इसका उद्देश्य हिंसक तरीकों से भारत में इस्लामी राज्य की स्थापना करना है। वर्ष 2005 से 2013 तक आईएम की संलिप्तता दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, अहमदाबाद और पुणे में हुए बम धमाकों में पाई गई है।

इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस)
आईएसआईएस अपनी चरमपंथी विचारधारा और क्रूर रणनीति के लिए जाना जाता है। इसका उद्देश्य वैश्विक इस्लामी साम्राज्य स्थापित करना है। मध्यप्रदेश एटीएस ने आईएसआईएस के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है और कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इस कार्रवाई से प्रदेश में आतंकवादी गतिविधियों पर सख्त नजर रखने का संदेश गया है। एटीएस लगातार निगरानी कर रही है और आतंकवादी गतिविधियों पर रोकथाम के लिए तत्पर है।

Exit mobile version