भोपाल । भोपाल नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में अतिक्रमण हटाने और अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई लगातार जारी है। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायण के निर्देश पर सोमवार को अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने व्यापक स्तर पर कार्रवाई करते हुए सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त बनाया।
कार्रवाई के मुख्य बिंदु:
विभिन्न क्षेत्रों से 05 ठेले, 01 लोहे का फ्रेम, और 01 टेबल जप्त किए गए।
अर्जुन नगर क्षेत्र में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के कार्य में बाधक बने 20 मकानों को तोड़ा गया।
करोद क्षेत्र में आधार अस्पताल के पास अवैध रूप से बने 01 मकान के छज्जे को तोड़ा गया।
अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
प्रमुख क्षेत्रों में कार्रवाई:
नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने निम्नलिखित इलाकों में अभियान चलाया:
बरखेड़ा पठानी, अवधपुरी, इंद्रपुरी, अशोका गार्डन, ऐशबाग, रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 01
एम.पी. नगर जोन-01, कोलार रोड स्थित बीमा कुंज, सर्वधर्म कॉलोनी, अमरनाथ कॉलोनी, महाबलीपुरम
ललिता नगर, डीमार्ट, माता मंदिर, जवाहर चौक, रिवेरा टाउन, न्यू मार्केट, लिंक रोड नंबर 01, 02 और 03
मालवीय नगर, बैरागढ़, मिनी मार्केट, मल्टी लेवल पार्किंग, लालघाटी, विजयनगर, नारियलखेड़ा, शालीमार कॉम्प्लेक्स, जनता कॉलोनी आदि।
इन क्षेत्रों से भवन निर्माण सामग्री, कबाड़ा, अवैध शेड, पान पार्लर जैसी अतिक्रमण सामग्री हटाई गई।
निगम की सख्त चेतावनी:
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा दोबारा अतिक्रमण किया गया, तो अधिक कठोर दंडात्मक कदम उठाए जाएंगे।
भोपाल में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई: विभिन्न क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाया, अर्जुन नगर में मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए 20 मकान तोड़े
