मुज़फ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में 30 साल पहले हुए रामपुर तिराहा कांड में आज एक महत्वपूर्ण मोड़ आया है। इस कांड में उत्तराखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर दिल्ली जा रहे लोगों के साथ जो बर्बरता हुई थी, उसका मुकदमा आज भी अदालत में चल रहा है। अब यह मामला अपने अंतिम चरण में है।
आज अदालत में जब पीड़िता और आरोपी आमने-सामने आए, तो पीड़िता ने नरेश त्यागी नाम के व्यक्ति की पहचान की और कहा कि यही वह शख्स है जिसने गन्ने के खेत में उसके साथ रेप किया था। गवाह अनिल ने भी अदालत में इस व्यक्ति की पहचान की और बताया कि उसने नरेश त्यागी को गन्ने के खेत में यह जघन्य अपराध करते हुए देखा था।
रामपुर तिराहा कांड के इस मामले में पीड़िता और गवाह की पहचान के बाद अदालत की सुनवाई में नया मोड़ आ गया है, और अब यह देखना बाकी है कि न्यायालय क्या निर्णय सुनाएगा।