जबलपुर। यात्रियों की बढ़ती संख्या और सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन से सिकंदराबाद और पुणे के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेंगी।
मुज़फ़्फ़रपुर-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
प्रस्थान (गाड़ी संख्या 05293):
यह ट्रेन 7 जनवरी 2025 से हर मंगलवार को सुबह 10:45 बजे मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन से रवाना होगी और बुधवार रात 23:50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।
वापसी (गाड़ी संख्या 05294):
यह ट्रेन 9 जनवरी 2025 से हर गुरुवार को भोर 03:55 बजे सिकंदराबाद से प्रस्थान करेगी और शुक्रवार शाम 17:00 बजे मुज़फ़्फ़रपुर पहुंचेगी।
प्रमुख ठहराव: हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागज नगर, बेल्लमपल्ली, रामगुंडम, पेद्दपल्ली जंक्शन और काजीपेट जंक्शन।
मुज़फ़्फ़रपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
प्रस्थान (गाड़ी संख्या 05289):
यह ट्रेन 6 जनवरी 2025 से हर सोमवार रात 19:25 बजे मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन से रवाना होगी और बुधवार सुबह 06:25 बजे पुणे पहुंचेगी।
वापसी (गाड़ी संख्या 05290):
यह ट्रेन 8 जनवरी 2025 से हर बुधवार सुबह 10:00 बजे पुणे से प्रस्थान करेगी और गुरुवार रात 21:50 बजे मुज़फ़्फ़रपुर पहुंचेगी।
प्रमुख ठहराव: हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड कॉर्ड लाइन और हडपसर।
ओएचई ब्रेकडाउन के चलते रेल सेवाएं प्रभावित
मदन महल स्टेशन (जबलपुर मंडल) में ओएचई ब्रेकडाउन के कारण रेल यातायात बाधित हुआ है। इस कारण कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।
परिवर्तित मार्ग पर चलने वाली गाड़ियां:
1. रीवा-राजकोट एक्सप्रेस (22938): यह ट्रेन कटनी से वाया कटनी-बीना-इटारसी होकर चलेगी।
2. भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस (22948): यह ट्रेन भी कटनी-बीना-इटारसी मार्ग से चलाई जाएगी।
3. दानापुर-सिकंदराबाद (12792): यह ट्रेन कटनी-बीना-इटारसी मार्ग पर संचालित होगी।