भोपाल । कोलार थाना इलाक में स्थित ग्राम हिनोतिया आलम में रहने वाले एक युवक की सदिंग्ध हालत में मौत हो गई। उसकी लाश देर रात उसके घर के बाथरुम में मिली है। मृतक निजी अस्पता में सुपरवाइजर के पद पर नौकरी करता था। आशंका है की नहाते समय उसे हार्ट अटैक आया होगा। थाना पुलिस ने बताया कि दीपक सेन (28) निजी अस्पताल में सुपरवाइजर की नौकरी करता था। उसके पिता हेयर सलून की दुकान चलाते हैं। परिवार में माता-पिता सहित दो बहनें हैं। पिता ने पुलिस को बताया उनके घर का बाथरुम बाहर बना हुआ है। रविवार करीब आधी रात को नींद खुलने पर वह लघू शंका के लिये बाथरुम जाने के लिये उठे। उन्हें घर का दरवाजा बाहर मिला किसी तरह वह दरवाजा खोलकर घर के बाहर बने बाथरूम में पहुंचे तो देखा की वहॉ बेटा दीपक की नग्न हालत में बेसूध हालत में जमीन पर पड़ा है। लोगो की मदद से वह उसे तत्काल ही इलाज के लिये नजदीक के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। हॉस्पिटल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। शुरुआती जॉच के आधार पर पुलिस का अंदाजा है कि युवक को नहाते समय अटैक आया होगा। हालांकि पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।