रंग पंचमी पर नेशनल डिफेंस कॉलेज के अध्ययन दल ने किया खारी होम स्टे का भ्रमण

ग्रामीणों ने तिलक-गुलाल से किया भव्य स्वागत, पारंपरिक संस्कृति और पर्यटन को सराहा

भोपाल ।  नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली के 16 सदस्यीय अध्ययन दल ने रंग पंचमी के अवसर पर भोपाल के पास स्थित खारी गांव के होम स्टे का दौरा किया। ग्रामीणों ने पारंपरिक तिलक-गुलाल लगाकर अध्ययन दल का भव्य स्वागत किया। इस दौरान स्थानीय संस्कृति, परंपराओं और व्यंजनों का अनुभव लिया गया। अध्ययन दल ने मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की।

नेशनल डिफेंस कॉलेज के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया दौरा

अध्ययन दल में शामिल प्रमुख अधिकारी:

मुकेश अग्रवाल (मेजर जनरल)
प्रकाश प्रवीण सिद्धार्थ (आईआरएस)
मनीष देशपांडे (कमोडोर)
गुरप्रीत सिंह मान (ब्रिगेडियर)
बिजित राज रेग्मी (कर्नल, नेपाल)
कैलेक्स मिगाबो (कर्नल, रवांडा)
आशीष कुमार (एयर कमोडोर)
खालिद अल-मुसैदी (कर्नल)
प्रमोद मिश्रा (ब्रिगेडियर)
मनीष नागपाल (ब्रिगेडियर)
पंकज मित्तल (एयर कमोडोर)
माईओ आंग (कर्नल, म्यांमार)
सुदीप दास गुप्ता (ब्रिगेडियर)
प्रिस्को जूनियर टैबो (कर्नल, फिलीपींस)
शैलेंद्र बिष्ट (ब्रिगेडियर)
एमवी ओर्पे (कैप्टन)

स्थानीय संस्कृति और पर्यटन को मिला समर्थन

अध्ययन दल के सदस्यों ने ग्रामीण जीवनशैली, खान-पान और रीति-रिवाजों को नज़दीक से देखा। उन्होंने स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लिया और ग्रामीणों के साथ बातचीत कर उनकी परंपराओं और दिनचर्या को समझा।

मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की सराहना

मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रमुख सचिव एवं प्रबंध संचालक श्री शिव शेखर शुक्ला ने कहा,
“नेशनल डिफेंस कॉलेज के अध्ययन दल ने मध्य प्रदेश के ग्रामीण पर्यटन मॉडल को सराहा है। हम लगातार ग्रामीण पर्यटन के जरिये स्थानीय लोगों को रोजगार और आर्थिक अवसर प्रदान कर रहे हैं, जिससे पर्यटकों को भी एक अनूठा अनुभव मिल रहा है।”

मध्य प्रदेश के ग्रामीण पर्यटन मॉडल को अपनाने की जरूरत

मेजर जनरल मुकेश अग्रवाल ने मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की प्रशंसा करते हुए कहा,
“यह अनुभव बेहद अद्भुत रहा। कई देशों को मध्य प्रदेश के ग्रामीण पर्यटन मॉडल से सीखने की जरूरत है।”

अध्ययन दल का दौरा और भविष्य की योजनाएं

16 से 20 मार्च तक अध्ययन दल का मध्य प्रदेश दौरा
ग्रामीण पर्यटन और होम स्टे मॉडल पर दो प्रेजेंटेशन
स्थानीय पर्यटन स्थलों का भ्रमण और विकास योजनाओं की समीक्षा

Exit mobile version