![](https://www.prajaparkhi.page/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241214-WA0041-780x470.jpg)
भोपाल: वर्ष 2024 की अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 दिसंबर 2024 को किया गया, जिसमें कुल 21388 मामलों का निपटारा किया गया। इन मामलों के समाधान में ₹50.74 करोड़ (पचास करोड़ चौहत्तर लाख छत्तीस हजार) की राशि के अवार्ड पारित किए गए।
नेशनल लोक अदालत के मुख्य आंकड़े
कुल निराकृत प्रकरण: 21388
लंबित रेफर्ड प्रकरण: 3327
निराकृत लंबित प्रकरण: 2458
प्री-लिटिगेशन रेफर्ड प्रकरण: 20820
निराकृत प्री-लिटिगेशन प्रकरण: 18930
चेक बाउंस प्रकरण: 476
मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण: 509
आपराधिक राजीनामा योग्य प्रकरण: 704
पारिवारिक प्रकरण: 140
बैंक रिकवरी के प्रकरण: 718
व्यवहार वाद प्रकरण: 15370
विद्युत अधिनियम प्रकरण: 1590
श्रम विभाग प्रकरण: 108
यातायात ई-ट्रैफिक चालान: 239
जलकर एवं संपत्ति कर प्रकरण: 14
अन्य प्रकरण: 174
कार्यक्रम का शुभारंभ
भोपाल जिला न्यायालय में आयोजित नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम में कई वरिष्ठ न्यायाधीश, पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए, जिनमें:
श्रीमती आरती शर्मा (जिला न्यायाधीश/सचिव)
श्री राजर्षि श्रीवास्तव (विशेष जिला न्यायाधीश)
श्री हरिनारायणचारी मिश्रा (पुलिस आयुक्त, भोपाल)
श्री अंकुर मेश्राम (अपर कलेक्टर)
श्री अजय शर्मा (एसडीएम)
श्रीमती श्रद्धा तिवारी (पुलिस उपायुक्त)
लोक अदालत की मुख्य विशेषताएँ
आयोजन के लिए 62 खंडपीठों का गठन किया गया।
जिला न्यायालय परिसर में विधि विद्यार्थियों द्वारा रंगोली बनाई गई।
आमजन को लोक अदालत के महत्व को समझाने के लिए पेम्पलेट्स व योजनाओं की जानकारी दी गई।
लोक अदालत के आयोजन में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, न्यायाधीश, अधिवक्ता एवं कर्मचारीगण का विशेष योगदान रहा।
महत्वपूर्ण मामला: मुआवजा समझौता
नेशनल लोक अदालत के दौरान एक प्रमुख मामले में ₹39.15 लाख (उन्चालीस लाख पंद्रह हजार) के मुआवजे का समझौता किया गया। मामला बस दुर्घटना से संबंधित था, जो 30 जनवरी 2024 को विंध्याचल ढाबा, चिड़िया टोल के पास हुई थी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव (प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश)
श्री प्रदीप वरकड़े (जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश)
श्री अजय कुमार पांडे (बीमा कंपनी के अधिवक्ता)
श्रीमती आरती शर्मा (सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण)
श्री अभय सिंह (जिला विधिक सहायता अधिकारी)
लोक अदालत का उद्देश्य
नेशनल लोक अदालत का उद्देश्य लंबित मामलों के समाधान को गति देना व न्याय को सरल व सुलभ बनाना है। इस आयोजन से हजारों लोगों को राहत मिली और कई विवादों का समयबद्ध व सौहार्दपूर्ण समाधान हुआ।