गोहद, भिंड: शासकीय महर्षि अरविन्द महाविद्यालय, गोहद में आज, 24 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. लता धनेलिया ने छात्रों को NSS की स्थापना और इसके महत्व के बारे में जानकारी दी, साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को इस योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनभागीदारी अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र सिंह गुर्जर ने स्वच्छता, पर्यावरण, स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति छात्रों को जागरूक किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र-छात्राओं को समाजसेवा के साथ-साथ व्यक्तिगत विकास पर भी ध्यान देना चाहिए।
कार्यक्रम में छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिसने सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस आयोजन में महाविद्यालय के प्रोफेसर राकेश शर्मा, डॉ. विकास छारी, डॉ. प्रदीप यादव, श्री धर्मेंद्र सिंह गुर्जर (जनभागीदारी सदस्य), डॉ. कदीर खान, डॉ. मनोज शर्मा, डॉ. पूजा लखेरा, डॉ. संजय गुप्ता, श्री रामपाल सिंह भदौरिया, श्री के. के. थापक, श्री के. के. गुप्ता, और सुश्री नीरज मैडम की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के समापन पर डॉ. दीपिका गायके ने सभी अतिथियों, स्टाफ और छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया।
महत्वपूर्ण बिंदु:
– NSS स्थापना दिवस का आयोजन शासकीय महर्षि अरविंद महाविद्यालय, गोहद में।
– मुख्य अतिथि श्री पुष्पेंद्र सिंह गुर्जर ने छात्रों को स्वच्छता, पर्यावरण और स्वास्थ्य पर जागरूक किया।
– सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को रोचक बनाया।
– महाविद्यालय के विभिन्न प्रोफेसर और जनभागीदारी सदस्यों की उपस्थिति।