भोपाल। “शासकीय कला एवं वाणिज्य नवीन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा 26 सितंबर 2024 को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत “Best out of Waste” प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कचरे के रूप में समझी जाने वाली वस्तुओं से विभिन्न प्रकार की उपयोगी चीजें तैयार कर प्रस्तुत कीं।
इस कार्यक्रम में जय वर्मा और लक्ष्य पाठक (स्वच्छता एम्बेसडर) तथा अजय सिंह परिहार (स्टेट केंपर) के साथ-साथ स्वयंसेविका कुमुद जैन और रितेश धारकर ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में आदरणीय महेश चौधरी द्वारा स्वयंसेवकों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार वितरित किए गए। इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों ने न केवल रचनात्मकता का प्रदर्शन किया, बल्कि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी फैलाई।
इस तरह के आयोजनों से छात्रों में स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने के साथ-साथ समाज को भी “वेस्ट टू बेस्ट” की दिशा में प्रेरित किया जा रहा है।