State

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के एनसीसी कैडेट्स गणतंत्र दिवस शिविर के लिए दिल्ली रवाना

भोपाल। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ निदेशालय की गणतंत्र दिवस (आरडीसी) टुकड़ी 26 दिसंबर 2024 को नई दिल्ली के लिए रवाना हुई। इस दल में शामिल 136 एनसीसी कैडेट्स एक महीने तक चलने वाले आरडीसी शिविर में भाग लेंगे, जहां वे राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न एनसीसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे और प्रधानमंत्री रैली में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

यह गणतंत्र दिवस शिविर 2025 के दौरान दोनों राज्यों का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने गए कैडेट्स का परिणाम है, जो एक कठिन चयन प्रक्रिया और चार गहन एनसीसी शिविरों के बाद संभव हुआ।

कैडेट्स के चयन और प्रशिक्षण प्रक्रिया को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल विक्रांत एम. घुमने और निदेशालय के स्टाफ अधिकारियों ने बारीकी से मॉनिटर किया।

आरडीसी शिविर में भाग लेने वाले ये कैडेट्स न केवल अपनी कौशल और अनुशासन का प्रदर्शन करेंगे, बल्कि देशभर के अन्य 16 निदेशालयों के साथ प्रतिस्पर्धा कर क्षेत्रीय गौरव बढ़ाने का भी प्रयास करेंगे।

Related Articles