Neemuch News: किसान की छोटी गलती से 3 दिन तक नहीं बिका अनाज, मंडी में ही बिताने पड़े दिन-रात

नीमच।  मध्य प्रदेश के नीमच मंडी में एक किसान की छोटी सी गलती उसके लिए बड़ी मुसीबत बन गई। किसान को तीन दिन तक मंडी में ही रहना पड़ा, क्योंकि उसका अनाज नहीं बिक पाया। इस दौरान उसे भूख-प्यास और ठंड में रातें गुजारनी पड़ीं।

क्या थी गलती? क्यों नहीं बिका माल?

जानकारी के अनुसार, किसान अपना अनाज लेकर मंडी पहुंचा, लेकिन दस्तावेजों में कुछ त्रुटि होने के कारण मंडी प्रशासन ने उसकी बोली नहीं लगवाई। इसके चलते उसका अनाज तीन दिन तक गोदाम में पड़ा रहा और वह बेचने में असमर्थ रहा।

मंडी में ही गुजारने पड़े तीन दिन

किसान को तीन दिन तक खाने-पीने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रात में खुले आसमान के नीचे सोना पड़ा क्योंकि पास में ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं थी। अन्य किसानों से मदद मिली, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकला।

प्रशासन से की ये मांग

किसान का कहना है कि मंडी प्रशासन को ऐसे मामलों में सहानुभूति से विचार करना चाहिए और छोटी गलतियों के कारण किसानों को परेशानी न हो।

Exit mobile version