उज्जैन: मन्नत पूरी होने पर बेटे को नोटों से तौला, 10 लाख से ज्यादा राशि दान की

बड़नगर के श्रद्धालु ने बेटे को नोटों से तौला, 10 लाख से अधिक राशि का मंदिर में दान

उज्जैन, बड़नगर: बड़नगर निवासी चतुर्भुज जाट ने वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में मन्नत मांगी थी, जो पूरी होने पर उन्होंने अनोखे तरीके से अपनी श्रद्धा व्यक्त की। हालांकि उन्होंने मन्नत का खुलासा नहीं किया, लेकिन अपनी मन्नत पूरी होने पर उन्होंने अपने बेटे को नोटों की गड्डियों से तौलने का फैसला किया।

श्रद्धालु चतुर्भुज जाट ने अपने बेटे को तराजू पर बिठाया, जबकि तराजू के दूसरे पलड़े में 10-10 रुपए के नोटों की गड्डियां रखीं। इन गड्डियों की संख्या 1000 से अधिक थी, जिनका कुल वजन 83 किलो था, जो उनके बेटे के वजन के बराबर था। इस अनोखी तौल के बाद चतुर्भुज जाट ने मंदिर में 10 लाख 7 हजार रुपए की राशि दान कर दी।

इस घटना से मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बन गया और इस धार्मिक अनुष्ठान को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।

Exit mobile version