भोपाल। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर और सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचूरा के मार्गदर्शन में आबकारी कंट्रोलर एच.एस. गोयल के नेतृत्व में देर रात शहरभर में अवैध मदिरापान के खिलाफ कार्रवाई की गई।
इन स्थानों पर हुई छापेमारी
आबकारी विभाग की दो टीमों ने बैरागढ़, एमपी नगर, रायसेन रोड स्थित टू स्टेप, एवरग्रीन, शिवहरे ढाबा, एटमॉस्फियर, TRR, वायु, वाटिका, खुशी रेस्टोरेंट, समायरा और समरधा रिसॉर्ट सहित कई होटल-ढाबों पर छापेमारी की।
27 मामलों में हुई कार्रवाई
अवैध रूप से शराब परोसने और मदिरापान करने वालों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कुल 27 प्रकरण दर्ज किए गए। इन मामलों में होटल एवं ढाबा संचालकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की गई है।
आबकारी कंट्रोलर एच.एस. गोयल ने बताया कि इस तरह की कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि अवैध शराब कारोबार पर रोक लगाई जा सके।
