भोपाल। चैत्र नवरात्र 2025 के शुभ अवसर पर बलाई समाज भोपाल द्वारा मां गणगौर उत्सव बड़े ही धार्मिक उल्लास और सांस्कृतिक भव्यता के साथ मनाया गया। इस आयोजन में हजारों की संख्या में समाज की महिलाएं, पुरुष और युवा श्रद्धालु शामिल हुए। आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा—मां गणगौर की 95 प्रतिमाओं का रथ जुलूस, जो डीजे, ढोल, ताशा और पारंपरिक घोड़ा-बग्गी के साथ निकाला गया।
8000 से अधिक श्रद्धालु शामिल, 95 रथों में मां गणगौर की प्रतिमाएं
इस विशाल गणगौर जुलूस में लगभग 8000 की संख्या में बलाई समाज की महिलाएं, पुरुष एवं युवा सहभागी बने। समाज की माताओं और बहनों ने सर पर मां गणगौर की प्रतिमाएं और जवारे लेकर उत्सव में भाग लिया। जुलूस का भोपाल शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया, जहां भक्तों ने फूलों और जयकारों से माहौल को भक्तिमय बना दिया
राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों की उपस्थिति
इस भव्य आयोजन में मध्य विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री ध्रुव नारायण सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रविंद्र यति, भाजपा प्रदेश के वरिष्ठ नेता, जिला और मंडल के कई कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। इन सभी ने मां गणगौर के दर्शन कर समाज के इस आयोजन की सराहना की और एकजुटता का संदेश दिया।
कुशाभाऊ ठाकरे फेस-1 से मनीषा तालाब तक विसर्जन यात्रा
गणगौर विसर्जन यात्रा की शुरुआत कुशाभाऊ ठाकरे फेस वन स्थित गणगौर मंदिर प्रांगण से हुई और यह जुलूस मनीषा तालाब तक पहुंचकर धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। श्रद्धालुओं ने जयकारों और मंत्रोच्चार के साथ मां गणगौर को विदाई दी।
वरिष्ठ समाजसेवी कृष्ण कुमार ओसवाल का वक्तव्य
वरिष्ठ समाजसेवी श्री कृष्ण कुमार ओसवाल ने बताया कि “बलाई समाज भोपाल द्वारा प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्र में मां गणगौर उत्सव को अत्यंत श्रद्धा और परंपरा के साथ मनाया जाता है। यह न केवल धार्मिक आयोजन है, बल्कि समाज की एकता और संस्कृति का प्रतीक भी है।”
भोपाल में चैत्र नवरात्र के अवसर पर बलाई समाज द्वारा भव्य मां गणगौर विसर्जन जुलूस, 8000 से अधिक श्रद्धालु हुए शामिल
