भोपाल। शहर के पिपलानी थाना इलाके में शातिर ठग ने एटीएम बूथ पर पैसे निकालने आए वृद्व की मदद के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदलते हुए उनके एकाउंट से 40 हजार की रकम निकाल ली।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पटेल नगर में रहने वाले सुभाषचंद्र यादव ने अपनी शिकातय में बताया कि वह रिटायर्ड शासकीय कर्मचारी हैं। बीती 22 अप्रैल को वे आनंद नगर चौकी के सामने स्थित एटीएम बूथ पर पैसे निकालने गए थे। मशीन में उन्होंने कार्ड डालकर ट्रांजेक्शन की कोशिश की लेकिन पैसे नहीं निकले। फरियादी ने बताया कि उस समय बूथ पर एक अज्ञात युवक खड़ा था, वह उनके पास आया और पैसै निकालने में मदद करने की बात कही। युवक ने सुभाष से उनका एटीएम कार्ड लिया और पैसै निकालने का प्रोसेस करने लगा, लेकिन तब भी पैसे नहीं निकले। युवक ने सुभाषचंद्र से एटीएम मशीन के गड़बड़ होने की बात कहते हुए उनका कार्ड वापस कर दिया। फरियादी एटीएम कार्ड लेकर चले गए। थोड़ी देर बाद ही उनको जानकारी लगी की उनके एकांउट से 40 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं। उन्होनें बैंक जाकर सूचना दी। बैंक द्वारा की गई रिकार्ड चैक करने पर पता चला कि उनके खाते से 22 अप्रैल को आनंद नगर चौकी के सामने वाले बैंक से ही पैसे निकाले गए हैं। इसके बाद वह पुलिस के पास पहुंचे जहॉ अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पुलिस आगे की जॉच कर रही है।