सौतेली मॉ के साथ रह रही थी युवती, तीसरी मंजिल की रैलिंग पर बनाया साड़ी का फंदा
भोपाल। शहर के नजदीक मिसरोद थाना इलाके में युवती ने अपने मकान की तीसरी मजिंल पर बनी रेलिंग पर फांसी लगाकर आत्ममहत्या कर ली। थाना पुलिस ने बताया की बी सेक्टर, बीडीए क्वार्टर सलैया में रहने वाली कोमल बाथम पिता स्वर्गीय कौशल बाथम (22) प्राइवेट काम करती थी।
उसके बचपन में ही उसकी मॉ पिता से अलग हो गई थी। इसके बाद उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली, दूसरी पत्नी से उनके दो बच्चे हैं। करीब डेढ़ साल पहले कोमल के पिता कौशल की कैंसर की बीमारी से मौत हो गई। कोमल की सौतेली मां ने पुलिस को बताया कि उनके तीन मंजिला मकान में दो मंजिल पर वह और किराएदार रहते है, सबसे ऊपर वाली मजिंल के कमरे में कोमल अकेली रहती थी। सौतेली मॉ और कोमल के बीच काफी कम बातचीत होती थी। शनिवार सुबह उनके पास वाली बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने कोमल का शरीर तीसरी मंजिल पर लगी रेलिंग पर बने फंदे पर लटका देख परिवार को सूचना दी थी। मां उसे देखने फौरन ही ऊपर गई तो उन्हें कोमल के शरीर साड़ी से बने फांसी के फंदे लटका नजर आया। इसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया। जॉच टीम ने बताया की फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे खुदकुशी का कारण साफ हो सके। पुलिस ने युवती का मोबाइल जप्त करने के साथ ही अन्य बिंदुओ की पड़तला शुरु कर दी है।