भोपाल। खजूरी सड़क थाना इलाके में जहरीले सांप के डसने से मासूम की जान चली गई। बताया गया है मासूम सांप को खिलौना समझकर उसे लकड़ी मारते हुए खेल रहा था, इसी बीच सांप ने उसे डस लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलत-यूपी के रहने वाले विघासागर पेशे से ड्राइवर हैं। फिलहाल वह अपने परिवार के साथ उमाधाम कॉलोनी में किराए से रहते हैं। उनके परिवार में पत्नी सहित ढाई और छह साल की दो बेटियां और इकलौता 18 महीने का बेटा आर्यन था। आर्यन ने हाल ही में थोड़ा बहूत चलना सीखा था। पिता ने पुलिस को बताया कि बीती सुबह करीब 9 बजे वह घर के बाहर बैठे थे, वही उसकी पत्नी घरेलू कामकाज में व्यस्त थी। इस दौरान तीनों बच्चे कमरे में ही खेल रहे थे। तभी कमरे में सांप निकल आया। बच्चियों ने बताया कि सांप को देखकर आर्यन उसे खिलौना समझकर उसके साथ खेलते हुए लकड़ी उठाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। इसी दौरान मासूम सांप के काफी नजदीक पहुंच गया और सांप ने उसे डस लिया। तीनो बच्चो के शोर की आवाजे सुनकर वह बच्चो के पास पहुंचे तो उन्हें वहॉ सांप नजर आया। आर्यन को देखने पर उसके शरीर पर सांप के डसने के निशान दिखने पर वह उसे फौरन ही इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद ही बताया की मासूम की मौत हो चुकी है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपते हुए हादसे की जॉच शुरु कर दी है।