10 नंबर मार्केट में पेड़ की भारी डाल गिरने से एक की मौत, दूसरा घायल

भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नये शहर में एक पेड़ का हिस्सा गिर जाने से उसमें दो लोग बुरी तरह दब गए। घायलो में एक की मौत हो गई जबकि दूसरे का हाथ टूट गया। बताया गया है कि पेड़ की मोटी डाल गन्ने के ठेले के ऊपर गिर गई थी, इससे आसपास खड़ी गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार शहर के 10 नंबर मार्केट में दोपहर करीब 12 बजे सड़क किनारे लगे पेड़ की डाल गिरने से पास में खड़ा गन्ने के रस का ठेला सहितवहॉ खड़ी गाड़ियां भी उसकी चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई। पेड़ के पास से गुजरी बिजली की तार भी उसकी चपेट मे आने से टूट गई। पेड़ गिरने की घटना में उसकी चपेट में आकर एक दुकानदार सहित वहॉ खड़ा अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए। आसपास के लोगो ने उन्हें जैसै-तैसै बाहर निकालते हुए इलाज के लिये हॉस्पिटल पहुंचाया जहॉ डॉक्टरो ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम अशोक ठेकेदार बताया गया है। वहीं चपेट में आया दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, उसका हाथ फैक्चर होने से निजी हॉस्पिटल में उसका इलाज जारी। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुचें निगम अमले ने गिरे हुए पेड़ को काटते हुए सड़क से हटाना शुरु कर दिया। घटना को लेकर 10 नंबर व्यापारी मार्केट संघ के अध्यक्ष आनंद सोनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि यदि नगर निगम और प्रशासन समय रहते हुए पेड़ों की कटाई-छटाई कर देती तो यह जानलेवा हादसा नहीं होता। वहीं उन्होनें घटना में जान गवांने वाले और घायल व्यक्ति को तत्काल मुआवजा दिये जाने की मांग भी की है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी पहुंच गई, जो आगे की कार्यवाही कर रही है।

Exit mobile version