भोपाल: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय में गणतंत्र दिवस का आयोजन परंपरागत उत्साह और नवाचारों के साथ मनाया गया। राष्ट्र ध्वज फहराने और राष्ट्रगान से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस अवसर पर स्वास्थ्य क्षेत्र के उल्लेखनीय योगदानकर्ताओं, अंगदान करने वाले परिवारों और मैराथन विजेताओं को सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया, जिनमें पूर्व CMHO डॉ. पंकज शुक्ला, IAP भोपाल के डॉ. महेश माहेश्वरी, आरोग्य भारती के डॉ. अभिजीत देशमुख, किरण फाउंडेशन के डॉ. राकेश भार्गव, इंडियन डेंटल एसोसिएशन के डॉ. रोहित श्रीवास्तव, और सेवानिवृत्त शल्यक्रिया विशेषज्ञ डॉ. यू.डी. सक्सेना शामिल थे।
अंगदान परिवारों का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान 31 परिवारों को सम्मान पत्र और पौधे भेंट कर उनकी समाज सेवा को सराहा गया। CMHO डॉ. प्रभाकर तिवारी ने अपने संबोधन में अंगदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह मानवता के प्रति त्याग और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि भोपाल में अब तक साढ़े तीन हजार से अधिक ऑर्गन डोनेशन पंजीयन हो चुके हैं।
मैराथन विजेता का सम्मान
Red Ribbon Marathon में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सुश्री सपना रघुवंशी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
अंगदान की जागरूकता बढ़ाने के प्रयास
डॉ. तिवारी ने कहा कि कोई भी 18 साल से अधिक उम्र का व्यक्ति NOTTO (नेशनल ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन) की वेबसाइट पर पंजीयन करवा सकता है। अंगदान में लीवर, किडनी, हार्ट, लंग्स, कॉर्निया आदि अंगों को दान किया जा सकता है।
विशेष आयोजन
मुख और दंत रोग परीक्षण शिविर: इंडियन डेंटल एसोसिएशन के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा भी थी।
पौधारोपण: शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र परिसर में पौधारोपण किया गया।
फल वितरण: जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किए गए।