पंचायत सचिव संगठन ने सीईओ ऋतुराज सिंह को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, सीआर लिखवाने की मांग तेज

पंचायत सचिवों ने अधिकारियों से सीआर लिखवाने की रखी मांग
पंचायत मंत्री ने सरपंचों द्वारा सीआर लिखने की घोषणा की थी
प्रदेशभर में पंचायत सचिव संगठन ने चलाया ज्ञापन सौंपने का अभियान

भोपाल: मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन ने शुक्रवार को जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। संगठन ने मांग की है कि पंचायत सचिवों की गोपनीय रिपोर्ट (सीआर) अधिकारियों से ही लिखवाई जाए। यह ज्ञापन प्रदेशभर में एक संगठित अभियान के तहत सौंपा गया।

पंचायत सचिव संगठन ने इस मामले पर पंचायत मंत्री की हालिया घोषणा का विरोध जताया है, जिसमें उन्होंने सरपंचों को सचिवों की सीआर लिखने का अधिकार देने की बात कही थी। संगठन का कहना है कि सचिवों की कार्यप्रणाली की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए अधिकारियों से ही सीआर लिखवाना जरूरी है।

प्रदेश भर के पंचायत सचिवों ने संगठन के बैनर तले जिला स्तर पर ज्ञापन अभियान शुरू किया है, जिसमें सैकड़ों सचिव हिस्सा ले रहे हैं। उनका कहना है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया, तो वे आंदोलन तेज करेंगे।

Exit mobile version