भिंड, खास खबर:* जिले के भिंड में पनकला नामक महिला नीम के पेड़ के नीचे अपना जीवन बिता रही हैं, जहां पेड़ की डालियां ही उनके घर-गृहस्थी का सामान रखने का साधन बनी हुई हैं। पनकला को अब तक सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला है, जिससे उनका जीवन कठिनाइयों से भरा हुआ है।
पनकला के बच्चे भी उन्हें छोड़कर चले गए हैं, और वह अपनी चारपाई पर पॉलिथीन लगाकर किसी तरह अपना जीवन काट रही हैं। सरकार के बड़े-बड़े वादे और दावे भिंड जिले की कई पंचायतों में अधूरे साबित हुए हैं।
अगर तेज बारिश होती है, तो पनकला को अपना घर छोड़कर पास के मंदिर में शरण लेनी पड़ती है, जहां वह बारिश रुकने का इंतजार करती हैं।