मध्य प्रदेश के पेंशनरों को मिलेगा महंगाई राहत भत्ता, सरकार ने जारी किए आदेश

भोपाल। राज्य सरकार ने पेंशनरों और परिवार पेंशनरों को महंगाई राहत (DA) का लाभ देने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। इससे प्रदेश के करीब 3.50 लाख पेंशनरों और परिवार पेंशनरों को राहत मिलेगी।

मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पांडे ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सरकार ने सातवें वेतनमान पर 50% महंगाई राहत और छठे वेतनमान पर 239% महंगाई राहत देने की सहमति दी है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मध्य प्रदेश सरकार ने यह आदेश छत्तीसगढ़ सरकार को भी भेज दिए हैं।

सरकार के इस निर्णय से पेंशनरों को दीपावली के बाद महंगाई राहत का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। कर्मचारी मंच ने इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे सराहनीय कदम बताया है।

Exit mobile version