State
मप्र के पेंशनरों को मिलेगा राहत, डीआर बढ़ोतरी का रास्ता साफ
भोपाल – मध्य प्रदेश (MP) के पेंशनभोगियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ की तर्ज पर 50% महंगाई राहत (DR) देने पर सहमति जता दी है। जल्द ही इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की जा सकती है, जिससे पेंशनरों को सीधा लाभ मिलेगा।
सरकार के इस निर्णय से राज्य के हजारों पेंशनभोगियों को महंगाई से निपटने में सहायता मिलेगी। राज्य में लंबे समय से पेंशनर्स महंगाई राहत बढ़ाने की मांग कर रहे थे, और अब इस फैसले के बाद उनके हित में बड़ा कदम उठाया गया है।