भोपाल-ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी ट्रेन के कोच कंपोजिशन में स्थाई रूप से परिवर्तन

भोपाल । रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा में सुधार के लिए भोपाल-ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी ट्रेन के कोच कंपोजिशन में स्थाई रूप से परिवर्तन किया गया है। इसमें अब एक द्वितीय कुर्सीयान चेयरकार स्थाई रूप से जुड़ने से यह ट्रेन 20 जुलाई 2024 से अपने नए कोच कंपोजिशन में चलेगी।

गाड़ी संख्या 12197/12198 भोपाल-ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस अब दोनों दिशाओं में दिनांक 20.07.2024 से स्थाई रूप से निम्नलिखित कोच संरचना के साथ चलेगी:

– 01 वातानुकूलित कुर्सीयान चेयरकार
– 02 द्वितीय कुर्सीयान चेयरकार
– 11 सामान्य श्रेणी
– 02 एसएलआरडी

कुल 16 कोच होंगे इस नए कोच कंपोजिशन में।

Exit mobile version