गुना: पिता-पुत्र की हत्या मामले में पांच आरोपियों पर ₹5000 का इनाम घोषित, पुलिस ने चार गिरफ्तार किए

गुना: राघौगढ़ कस्बे में पिता-पुत्र की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन आरोपियों से 9 बकरियां और घटना में प्रयुक्त तूफान गाड़ी भी बरामद की गई है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर एसपी संजीव कुमार सिंह ने ₹5000 का इनाम घोषित किया है।

6 सितंबर को राघौगढ़ के बरवटपुरा निवासी 78 वर्षीय प्रभूलाल केवट और उनके पुत्र लक्ष्मीनारायण केवट बकरियां चराने के लिए निकले थे, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की और विक्रम केवट ने संदेह जताया कि उनके पिता और भाई का अपहरण साहब सिंह राजपूत और उसके पुत्र परमाल सिंह राजपूत ने किया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की और रात में साहब सिंह राजपूत को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

साहब सिंह ने स्वीकार किया कि उसने अपने परिवार के साथ मिलकर प्रभूलाल और लक्ष्मीनारायण की हत्या कर बकरियां लूट ली थीं। आरोपियों ने बकरियों को नरेश बंजारा, दिनेश बंजारा, और राजू बंजारा के साथ मिलकर तूफान गाड़ी में भर लिया था। पुलिस ने खेत से दोनों शव बरामद किए और अन्य आरोपियों के खिलाफ धाराएं जोड़कर उनका नाम दर्ज किया।

8 सितंबर को पुलिस ने राजू बंजारा, दिनेश बंजारा, और नरेश बंजारा को गिरफ्तार कर लूटी गई बकरियां और तूफान गाड़ी बरामद की। एसपी संजीव कुमार सिंह ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर ₹5000 का इनाम घोषित किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और इस कार्यवाही में राघौगढ़ थाने की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Exit mobile version