भोपाल । भोपाल पुलिस ने हत्या के प्रयास और डकैती की साजिश रचने वाले 5 अपराधियों को मात्र 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी के निर्देशानुसार, अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीटी नगर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई।
कैसे मिली अपराधियों की जानकारी?
ईद और नवरात्रि को देखते हुए जब 30 मार्च 2025 को थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया टीम के साथ गश्त पर थे, तभी सूचना मिली कि कुछ बदमाश प्लेटिनम प्लाजा के पीछे पानी की टंकी के पास हथियारों के साथ बड़ी वारदात की साजिश रच रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बदमाशों को गिरफ्तार किया।
डकैती की बना रहे थे योजना
पकड़े गए आरोपी मोदी ज्वैलर्स, पंचशील नगर में डकैती डालकर पैसे जुटाने की योजना बना रहे थे, ताकि फरारी काटने और जमानत के लिए रकम इकट्ठा कर सकें। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी और उनका आपराधिक रिकॉर्ड
1. संतोष उर्फ कालू लोधे (25) – 24 से अधिक अपराध दर्ज
2. उमेश चौहान (22) – 8 अपराध दर्ज
3. शनि चौहान (19) – 3 अपराध दर्ज
4. आदित्य उर्फ आदी चौहान (20) – 3 अपराध दर्ज
5. आनंद चौहान (20) – 3 अपराध दर्ज
जब्त सामान:
✅ लोहे की रॉड
✅ धारदार छूरी (3)
✅ तलवार
✅ डंडा
✅ मोटरसाइकिल
✅ मोबाइल फोन
(कुल कीमत: ₹1,25,000)
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुधीर कुमार अरजरिया, उनि राघवेन्द्र सिंह सिकरवार, उनि नर्मदा प्रसाद, प्रआर मनीष सेन, प्रआर राम बाबू, आर अविनाश भारती, आर रितेश तिवारी सहित पुलिस टीम का अहम योगदान रहा।
भोपाल: हत्या के प्रयास के 5 आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, पुलिस ने डकैती की साजिश नाकाम की
