State

भोपाल स्टेशन के बाहर पुलिस ने पकड़ा मावा, जांच में जुटा खाद्य सुरक्षा प्रशासन

भोपाल, ल। राजधानी के बजरिया थाना पुलिस ने आज सुबह करीब 8:20 बजे भोपाल स्टेशन के बाहर संदिग्ध मावा ले जा रहे वाहन (MP 04 LD 7711) को रोका। पुलिस ने वाहन से 23 डलिया मावा बरामद किया है।

मावा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर नमूने एकत्र किए हैं। अधिकारी जल्द ही जांच रिपोर्ट जारी करेंगे, जिससे यह पता चलेगा कि मावा मानकों के अनुरूप है या नहीं।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और मावा परिवहन से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। त्योहारों के मद्देनजर प्रशासन खाद्य पदार्थों की सख्ती से निगरानी कर रहा है।

Related Articles