भोपाल में खतरनाक स्टंट करने वाले चालक और साथियों को पुलिस ने दबोचा

भोपाल: भोपाल पुलिस ने VIP रोड पर जानलेवा स्टंट करने वाले वाहन चालक और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की है। फरियादी सोहेल खान की रिपोर्ट पर, थाना कोहेफिजा ने अपराध संख्या 368/2024 के तहत धारा 279, 336, 34 भादवि और 184 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया। आरोपियों ने रात के समय VIP रोड पर खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर और स्टंट करके अपनी और आसपास के लोगों की जान को खतरे में डाला।

पुलिस उपायुक्त जोन -03,  रियाज इकबाल के निर्देशन में, थाना स्तर पर गठित टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए वाहन चालक और उसके साथियों को गिरफ्तार किया। आरोपी वाहन क्रमांक MP04-ZU-5007 के चालक और उसके साथियों ने चलती गाड़ी में किए गए स्टंट के लिए माफी मांगी है।


इस मामले में जप्त की गई संपत्ति में वाहन क्रमांक MP04-ZU-5007 शामिल है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही है।



Exit mobile version