गुना: . केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को गुना में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ किया। इस केंद्र के माध्यम से गुना संसदीय क्षेत्र की जनता को त्वरित और सुलभ पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध होंगी। कार्यक्रम में प्रदेश के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, भाजपा के वरिष्ठ नेता, और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
श्री सिंधिया ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्देश्य है कि हर संसदीय क्षेत्र में पासपोर्ट सेवा केंद्र की स्थापना हो। विदेश मंत्रालय और डाक विभाग के समन्वय से यह सपना साकार हो रहा है, और गुना का यह केंद्र इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
मातृ-शिशु अस्पताल का भूमिपूजन और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार
केंद्रीय मंत्री ने गुना जिला अस्पताल में बनने वाले 150 बिस्तरीय मातृ-शिशु अस्पताल का भूमिपूजन भी किया। इसके अलावा, जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र और एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला (आईपीएचएल) लैब का उद्घाटन किया। इन नई स्वास्थ्य सुविधाओं से क्षेत्र के लोगों को गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध होगा।
विद्युत सब स्टेशनों का लोकार्पण और विकास कार्यों का शुभारंभ
अपने दौरे के दौरान श्री सिंधिया ने गुना जिले में विकास कार्यों को भी गति दी। उन्होंने गेहूंखेड़ा गिर्द, किलामपुर, और बनेह में क्रमशः 2.70 करोड़, 3.10 करोड़, और 2.60 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित विद्युत सब स्टेशनों का लोकार्पण किया। साथ ही, 2.38 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले गुना औद्योगिक क्षेत्र विद्युत सब स्टेशन का भूमिपूजन किया।
श्री सिंधिया ने कहा, “इन नवीन विद्युत सब स्टेशनों से क्षेत्रीय विद्युतीकरण को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र के विकास को नई ऊर्जा मिलेगी।”