भोपाल । मध्यप्रदेश में *प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)* के तहत 51 हजार परिवारों को जल्द ही अपने नए घरों में गृह प्रवेश का सौभाग्य मिलेगा। यह विशेष कार्यक्रम *कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर* से आयोजित किया जाएगा, जहां *स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024* के पहले दिन इन आवासों का गृह प्रवेश होगा। इस अवसर पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री की उपस्थिति में *प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0* का शुभारंभ किया जाएगा।
इसके साथ ही *पीएम स्वनिधि योजना* के तहत *पीआरएआईएसई अवार्ड* भी वितरित किए जाएंगे, जो योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित करने का एक महत्वपूर्ण कदम होगा।