अशोकनगर। विधानसभा मुंगावली के ग्राम पंचायत गरेंठी में पोलिंग बूथ क्रमांक 43 पर प्रधानमंत्री जनमन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में भाजपा सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में आवेदन किए। इनमें पीएम आवास योजना के 20, उज्ज्वला योजना के 9, श्रमिक कार्ड के लिए 15, वृद्धावस्था पेंशन के 4, परिवार विभाजन आईडी के 18, और परिवार में नाम जोड़ने के 15 आवेदन शामिल थे।
ग्रामीणों ने बीएमओ को आवेदन देकर ग्राम पंचायत में मच्छरदानी वितरण की मांग भी की। इस अवसर पर पंचायत सचिव राव साहब यादव, श्रीमती रजनी राजेंद्र सोलंकी, भाजपा मंडल अध्यक्ष पिपरई, सुल्तान आदिवासी, सरपंच बारेलाल केवट, पूर्व उपसरपंच बट्टू लाल धारू आदिवासी, सुनील शर्मा रोजगार सचिव, रामकुमार ओझा, मुलायम लोधी, चातुर बाई आदिवासी, रजवाई आदिवासी और दीपक समेत कई ग्रामवासी उपस्थित रहे।