रीवा । विंध्य क्षेत्र के दो जिलों में जल्द ही पुलिस अधीक्षकों (SP) का बदलाव होने वाला है। साथ ही, अन्य पुलिस अधिकारियों के भी स्थानांतरण और फेरबदल की प्रक्रिया तेज हो गई है।
शहीद एएसआई रामचरण गौतम को मिलेगा सम्मान
मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए एएसआई रामचरण गौतम को सरकार शहीद का दर्जा प्रदान करेगी।
शहीद के परिवार को मिलेगा 1 करोड़ का मुआवजा
शहीद के आश्रितों को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। पात्र उत्तराधिकारी को शासकीय सेवा में शामिल किया जाएगा। सरकार ने स्व. रामचरण गौतम की कर्तव्यपरायणता और बलिदान को चिर-स्मरणीय बताया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बयान
“प्रदेश सरकार हमेशा अपने वीर सपूतों के प्रति नतमस्तक है। मऊगंज में अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए शहीद हुए एएसआई स्व. रामचरण गौतम जी के परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि और सरकारी नौकरी दी जाएगी।”