काशी विश्वनाथ धाम के लिए कैदियों ने बनाए 1000 मिट्टी के दिए

वाराणसी। काशी विश्वनाथ धाम को इस बार केंद्रीय कारागार के कैदियों द्वारा बनाए गए 1000 मिट्टी के दीयों से सजाया जाएगा। जेल प्रशासन ने बताया कि मंदिर प्रशासन के साथ हुई बातचीत के बाद, गुरुवार को ये दिए बाबा विश्वनाथ के दरबार में भेंट किए जाएंगे।

केंद्रीय कारागार में बंदियों द्वारा विभिन्न उद्यमों के तहत मिट्टी के बर्तन तैयार किए जाते हैं। इस बार जेल प्रशासन ने विशेष रूप से काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए दिए तैयार कराए हैं, जिसमें आधा दर्जन कैदियों ने रुचि दिखाई और मेहनत से इन दीयों को बनाया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक आर. के. मिश्र के निर्देशन में कैदियों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई।

इसके अलावा, कैदियों ने जेल परिसर के सजावट के लिए 5 हजार दिए तैयार किए हैं, जिन्हें बैरकों, जेल के कार्यालय, मुख्य गेट और मार्ग पर सजाया गया है। दिवाली के दिन केंद्रीय और जिला जेल में कैदियों से उनके परिजनों की मुलाकात नहीं हो सकी। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉक्टर उमेश सिंह के अनुसार, परिजन एक दिन पहले ही मिठाई आदि भिजवा चुके थे।

भैया दूज के अवसर पर दोनों जेलों में बहनें अपने भाइयों से मिल सकेंगी, और अन्न कूट का दाना खिला पाएंगी।

Exit mobile version