एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह तीसरे केजीएमयू क्लबफुट कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित

भोपाल।  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू), लखनऊ में आयोजित तीसरे केजीएमयू क्लबफुट कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। इस सम्मानजनक अवसर पर डॉ. सिंह ने बाल चिकित्सा आर्थोपेडिक्स के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों पर विचार साझा किए और कार्यक्रम के मिशन को प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम का आयोजन और उद्देश्य

यह कार्यक्रम क्योर इंटरनेशनल इंडिया ट्रस्ट, उत्तर प्रदेश सरकार और केजीएमयू के बाल चिकित्सा आर्थोपेडिक्स विभाग के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम का मुख्य फोकस क्लबफुट (Clubfoot) नामक जन्मजात विकृति के प्रबंधन में पोन्सेटी विधि (Ponseti Method) के प्रशिक्षण और प्रसार पर रहा। 146वें चिकित्सा प्रशिक्षण सत्र के अंतर्गत विशेषज्ञों और स्वास्थ्यकर्मियों को इस तकनीक की बारीकियों से अवगत कराया गया, जिससे क्लबफुट पीड़ित बच्चों के उपचार परिणामों में सुधार हो सके।

प्रो. अजय सिंह का संबोधन:

अपने प्रेरणादायक संबोधन में प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने आयोजक टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रारंभिक निदान और निरंतर मानकीकृत उपचार पद्धतियों का पालन क्लबफुट के स्थायी समाधान में अहम भूमिका निभाता है।
उन्होंने “आज क्लबफुट का इलाज करें और क्लबफुट को इतिहास बनाएं” अभियान के तहत संस्थानों के बीच मजबूत सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि हमें ऐसा भविष्य बनाना है जहां कोई भी बच्चा अनुपचारित क्लबफुट से न जूझे।

क्लबफुट उपचार में पोन्सेटी तकनीक का महत्व:

पोन्सेटी तकनीक आज विश्वभर में क्लबफुट के इलाज के लिए सर्वमान्य पद्धति है। इस कार्यक्रम के जरिए स्वास्थ्य पेशेवरों को सही प्रशिक्षण प्रदान कर उत्तर प्रदेश सहित देशभर में क्लबफुट उपचार की गुणवत्ता को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

कार्यक्रम की विशेषताएं:

देश के प्रमुख बाल चिकित्सा आर्थोपेडिक सर्जन, प्रशिक्षु डॉक्टर और स्वास्थ्य पेशेवर इस एक दिवसीय सत्र में शामिल हुए।

क्लबफुट से प्रभावित बच्चों के सफल और समयबद्ध उपचार पर गहन चर्चा हुई।

केजीएमयू ने बाल चिकित्सा आर्थोपेडिक देखभाल में अपनी उत्कृष्टता को पुनः सिद्ध किया।

Exit mobile version