मध्यप्रदेश: नर्सिंग छात्रों की छात्रवृत्ति को लेकर NSUI का अनोखा विरोध, कटोरा लेकर भीख मांगने निकले प्रदर्शनकारी

पुलिस ने विधानसभा जाने से रोका, जयवर्धन सिंह ने दिया समर्थन

भोपाल, । मध्यप्रदेश में नर्सिंग छात्रों की छात्रवृत्ति और परीक्षाओं में हो रही देरी को लेकर एनएसयूआई (NSUI) ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र-छात्राएं कटोरा लेकर भीख मांगने विधानसभा की ओर निकले, लेकिन पुलिस ने रेडक्रॉस अस्पताल के पास बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया। इसके विरोध में छात्रों ने वहीं धरना देकर नारेबाजी की।

जयवर्धन सिंह का सरकार पर हमला

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह भी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और छात्रों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा, “सरकार नर्सिंग छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। कांग्रेस इस लड़ाई में पूरी ताकत से साथ खड़ी है और सदन से सड़क तक संघर्ष करेगी।”

नर्सिंग शिक्षा की बदहाल स्थिति

जयवर्धन सिंह ने बताया कि:
2019-20 सत्र के B.Sc नर्सिंग अंतिम वर्ष की परीक्षा अब तक नहीं हुई
2020-21 और 2021-22 सत्र के B.Sc, M.Sc, और पोस्ट B.Sc नर्सिंग सेकंड ईयर की परीक्षाएं लंबित
कई छात्रों के प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम अब तक घोषित नहीं हुए
परीक्षा में देरी से छात्रों का करियर अधर में लटका, मानसिक तनाव बढ़ा

“छात्रवृत्ति की भीख मांगने को मजबूर छात्र” – रवि परमार

NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चार वर्षों से नर्सिंग छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं दी जा रही, जिससे उनकी पढ़ाई और भविष्य संकट में हैं। उन्होंने कहा, “सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों के कारण छात्रवृत्ति और डिग्री के लिए भीख मांगने की नौबत आ गई है।”

NSUI की प्रमुख मांगें:

तुरंत नर्सिंग छात्रों की छात्रवृत्ति जारी की जाए।
नर्सिंग परीक्षाएं समय पर करवाई जाएं।
परीक्षा परिणाम जल्द से जल्द घोषित किए जाएं।
बिना संबद्धता के प्रवेश देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई हो।

NSUI ने सरकार को दी चेतावनी

एनएसयूआई ने ऐलान किया कि यदि छात्रवृत्ति और परीक्षाओं को लेकर जल्द फैसला नहीं लिया गया, तो वे मुख्यमंत्री निवास और राजभवन का घेराव करेंगे।
L

Exit mobile version