त्योहारी सीजन में चलेगी पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन, इटारसी स्टेशन पर ठहराव

भोपाल। रेल प्रशासन ने त्योहारी सीजन में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुणे-दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर ठहराव के साथ गंतव्य तक पहुंचेगी।

ट्रेन का शेड्यूल

गाड़ी संख्या 01481 (पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल)
यह ट्रेन 10 दिसंबर 2024 तक प्रतिदिन पुणे स्टेशन से रात 7:55 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन 12:05 बजे इटारसी और अन्य मार्गीय स्टेशनों पर रुकते हुए यह ट्रेन तीसरे दिन सुबह 4:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01482 (दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल)
यह ट्रेन 12 दिसंबर 2024 तक प्रतिदिन दानापुर स्टेशन से सुबह 6:30 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन 1:40 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए यह ट्रेन शाम 5:35 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।


कोच संरचना (Coach Composition)

इस स्पेशल ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे:

02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच

08 शयनयान श्रेणी कोच

06 सामान्य श्रेणी कोच

02 एसएलआरडी कोच


स्टेशनों पर ठहराव (Halts)

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में निम्न स्टेशनों पर रुकेगी:
दौंड कोर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड जंक्शन, भुसावल जंक्शन, इटारसी जंक्शन, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, और आरा जंक्शन।

यात्रियों के लिए विशेष सुविधा

त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह ट्रेन बड़े शहरों को जोड़ने के साथ-साथ महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहराव प्रदान करेगी।

Exit mobile version