State

राहुल गांधी ने GTB नगर में मजदूरों से मुलाकात की, उनकी समस्याओं को सुना

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी ने आज सुबह GTB नगर में रेहड़ी-पटरी वालों और मजदूरों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जमीन पर बैठकर उनके साथ चर्चा की। मजदूरों ने अपनी दैनिक आमदनी को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें एक दिन की मजदूरी मिलती है और चार दिन तक कोई काम नहीं मिलता।

मजदूरों का संघर्ष

राहुल गांधी ने बताया कि नरेंद्र मोदी की सरकार में ‘भारत बनाने वालों’ को भयंकर कष्ट झेलना पड़ रहा है। मजदूर एक दिन की कमाई से चार-चार दिन घर चलाने को मजबूर हैं। बचत के नाम पर एक पाई भी नहीं है और ब्याज भरने की चिंता में वह पेट काट कर अपना जीवन गुजार रहे हैं।

भविष्य का भारत

GTB नगर में रेहड़ी-पटरी वालों और दिहाड़ी मजदूरों से मिलकर उनके जीवन संघर्ष को क़रीब से जानने का मौका मिला। जो ‘भविष्य का भारत’ बना रहे हैं, उनके अपने परिवार का भविष्य खतरे में है।

राहुल गांधी ने संकल्प लिया कि भारत के मेहनतकश श्रमिकों को उनका पूरा हक़, सुरक्षा और सम्मान दिलाकर रहेंगे।

Related Articles