सीएम फडणवीस, शिंदे और अजीत पवार की मौजूदगी में नामांकन दाखिल
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा में अध्यक्ष पद का चुनाव सोमवार को होने जा रहा है, जिसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता राहुल नार्वेकर का नाम सबसे आगे है। रविवार को उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
महायुति गठबंधन के पास विधानसभा में बहुमत होने के चलते यह संभावना जताई जा रही है कि राहुल नार्वेकर निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुने जाएंगे।
राहुल नार्वेकर का बयान
नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल नार्वेकर ने कहा, “मुझे पार्टी जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी, मैं उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा। पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताते हुए हमेशा बड़े मौके दिए हैं, और इस बार भी मैं विश्वास दिलाता हूं कि अपनी जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निभाऊंगा।”
राहुल नार्वेकर का राजनीतिक सफर
राहुल नार्वेकर वर्तमान में महाराष्ट्र की कोलाबा विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्होंने शनिवार को विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली थी। इससे पहले, वह महायुति सरकार के कार्यकाल में भी विधानसभा अध्यक्ष रहे हैं।
नार्वेकर ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत शिवसेना से की थी। 2014 में उन्होंने शिवसेना छोड़कर एनसीपी का दामन थामा और 2016 में गवर्नर द्वारा विधानसभा पार्षद के रूप में मनोनीत हुए। 2019 में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की और 2022 में महायुति सरकार बनने के बाद विधानसभा अध्यक्ष चुने गए।
महायुति का बहुमत सुनिश्चित करेगा जीत
महाराष्ट्र विधानसभा में महायुति गठबंधन का मजबूत संख्या बल राहुल नार्वेकर की जीत को लगभग तय मान रहा है। इस बार चुनाव प्रक्रिया को औपचारिकता माना जा रहा है।