State

मध्यप्रदेश में राहत लेकर आई बारिश: प्री-मानसून की झमाझम बारिश का दौर

भोपाल, मध्यप्रदेश: मानसून की एंट्री से पहले, मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। भोपाल में आज सुबह से ही तेज बारिश हो रही है, जहां सुबह 5 बजे से बादल जमकर बरस रहे हैं।

राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में प्री-मानसून एक्टिविटी तेज हो गई है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में बारिश, आंधी और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश के जबलपुर, सागर, देवास, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी और अनुपपुर में आंधी के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में गर्म हवा और लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मध्यप्रदेश में इस बार मानसून की दस्तक देरी से होने की संभावना है, लेकिन प्री-मानसून बारिश ने राज्य के लोगों को राहत की सांस दी है।

Related Articles