राजस्थान: बीमा कंपनियों की हठधर्मिता, महिलाओं के प्राइवेट फोटो पोर्टल पर अपलोड करने की मजबूरी

राजस्थान: यह शर्मनाक है कि जो काम अपराध माना जाता था, उसे अब बीमा कंपनियों की हठधर्मिता ने प्रोसेस का हिस्सा बना दिया है। राजस्थान के अस्पतालों में ब्रेस्ट और हिप ऑपरेशन के लिए महिलाओं के अंगों के फोटो चेहरे के साथ पोर्टल पर अपलोड किए जा रहे हैं ताकि क्लेम पास हो सके।

फोटो लीक होने का खतरा

फोटो खींचने से लेकर अपलोड होने तक ये फोटो अनेक हाथों से गुजरते हैं, जिससे इनके लीक होने का खतरा बढ़ जाता है।

महिलाओं की प्रताड़ना

यह व्यवस्था महिलाओं के लिए बेहद प्रताड़ित करने वाली है। बीमा कंपनियों की यह गैर जरूरी व्यवस्था तुरंत संज्ञान लेने योग्य है।

Exit mobile version