रतलाम गणेश जुलूस विवाद: सरकार ने किया बड़ा एक्शन, तीन आईपीएस अफसरों के हुए तबादले

भोपाल: रतलाम में गणेश जुलूस के दौरान हुए बवाल के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है।

सरकार ने राहुल कुमार लोढ़ा को रतलाम के पुलिस अधीक्षक (SP) पद से हटाकर पुलिस अधीक्षक रेल, भोपाल बनाया है। उनकी जगह पर अमित कुमार, जो पहले पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर थे, को पुलिस अधीक्षक रतलाम नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही मृगाखी डेका, जो भोपाल में पुलिस अधीक्षक रेल थीं, को पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

यह तबादले रतलाम में गणेश जुलूस के दौरान हुई हिंसा और कानून-व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर किए गए हैं, जिससे सरकार ने स्पष्ट संदेश दिया है कि ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लिया जाएगा।

ट्रांसफर के इस फैसले से प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है और सरकार ने यह संकेत दिया है कि कानून-व्यवस्था में कोई चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Exit mobile version