भोपाल: जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार, और बाजरा का पंजीयन 19 सितंबर 2024 से शुरू होकर 4 अक्टूबर 2024 तक चलेगा। इस कार्य के लिए जिले में 15 पंजीयन केन्द्र बनाए गए हैं।
जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार ने जानकारी दी कि किसान अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ग्राम पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र, सहकारी समितियों, एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, और लोक सेवा केन्द्रों पर निःशुल्क पंजीयन करा सकते हैं। निजी साइबर कैफे में पंजीयन के लिए 50 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।
सिकमी, बटाईदार और वनपट्टाधारी किसानों का पंजीयन सहकारी विपणन सहकारी संस्थाओं के केन्द्रों पर किया जाएगा। पंजीयन केवल तब संभव होगा जब भू-अभिलेख में दर्ज नाम आधार कार्ड से मिलते हों। आधार नम्बर का वेरिफिकेशन लिंक किए गए मोबाइल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी या बायोमेट्रिक डिवाइस के जरिए किया जाएगा। यदि किसान की भूमि अन्य जिले में है, तो उन्हें वहीं पंजीयन कराना होगा।
किसानों से अपील की गई है कि वे 4 अक्टूबर तक पंजीयन अनिवार्य रूप से कराएं, क्योंकि निर्धारित समय के बाद पंजीयन नहीं किया जा सकेगा। सभी किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और तहसील कार्यालयों में निःशुल्क पंजीयन की व्यवस्था की गई है।