जी. पी. ओ. भोपाल में राष्ट्रीय खेल दिवस पर विशेष कैंसिलेशन मोहरों का विमोचन

भोपाल । भोपाल जी पी ओ में राष्ट्रीय खेल दिवस एवम पेरिस 2024 के अंतर्गत भारत के ओलंपिक अभियान के अंतर्गत जीते गए 6 पदकों के सम्मान में एक अभिनव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत मुख्य पोस्टमास्टर जनरल विनीत माथुर , निर्देशक डाक सेवाएं पवन कुमार डालमिया, भोपाल डाक संभाग प्रमुख जे एस राजपूत ,सहायक संभागीय प्रबंधक एस के पांडे के द्वारा भारत द्वारा ओलंपिक में जीते गए कुल 6 पदकों पर आधारित विशेष कैंसिलेशन मोहरों का विमोचन किया गया। विशेष केंसिलेशन मोहरे वे मोहरे होती है। जो भारतीय डाक विभाग द्वारा किसी विशेष दिन के लिए ही डाक सामग्री पर छापी जाती है! ताकि उस अवसर की गरिमा को इतिहासबद्ध किया जा सके। ये मोहरे डाक टिकट संग्रहकर्ताओं के लिए फिलेटलिक महत्व की होती है। डाक विभाग अपनी सेवाओं के साथ – साथ सामाजिक सरोकारों के विभिन्न कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करता है, एवम राष्ट्रीय गौरव के क्षणों को इतिहास के आईने में संजोने का कार्य भी करता है। इस अवसर पर सभी उपस्थित गणमान्य अतिथि और श्रोताओं के द्वारा एक फिट इंडिया प्लेज शपथ ग्रहण की गई। जिसके तहत प्रतिदिन आधे घंटे कोई भी शारीरिक गतिविधियों अथवा खेल इत्यादि को अपनाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर समस्त आमंत्रित अतिथियों का स्वागत जे एस राजपूत प्रवर अधीक्षक डाकघर भोपाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन नितिन जोशी अनुवाद अधिकारी द्वारा किया गया। कुश्लेष श्रीवास्तव वरिष्ठ पोस्टमास्टर के द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Exit mobile version