खेरिया जल्लु ग्राम पंचायत के निवासियों ने तहसीलदार को दी गई शिकायत पर कार्यवाही नहीं होने पर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर लगाई 50 से अधिक शिकायतें

गोहद/ भिंड । खेरिया जल्लु (जनपद गोहद): खेरिया जल्लु ग्राम पंचायत के लोगों ने गांव की गंभीर समस्याओं के निराकरण के लिए तहसीलदार को आवेदन पत्र सौंपा था, लेकिन कई दिनों के बाद भी किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई। इससे नाराज़ होकर ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर 50 से अधिक शिकायतें दर्ज कराई हैं।

शिकायतकर्ताओं का कहना है कि जनपद पंचायत सीईओ गोहद के भ्रष्ट अधिकारियों के कारण उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। ग्रामवासियों ने जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है ताकि उनकी समस्याओं का हल हो सके।



Exit mobile version