भोपाल । राजधानी भोपाल के अवधपुरी क्षेत्र में प्रस्तावित शराब दुकान के खिलाफ स्थानीय निवासियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। ऋषि पुरम तिराहे पर आयोजित इस धरने में हजारों रहवासियों, विशेष रूप से महिलाओं ने नेतृत्व किया और दुकान न खोलने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से सवाल उठाया कि जिस स्थान पर शराब की दुकान प्रस्तावित है, वहां मात्र 50 मीटर की दूरी पर मां भगवती दुर्गा शक्तिपीठ, एक प्ले स्कूल, बच्चों का बस स्टॉप और एक अस्पताल स्थित हैं। बावजूद इसके, प्रशासन की अनदेखी से व्यापारी दुकान खोलने पर आमादा है।
प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचे आरआई और पटवारी ने निरीक्षण कर भूमि को सीलिंग के अंतर्गत पाया। भूमि स्वामी को दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए बुलाया गया, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुआ।
रहवासियों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से इस अवैध शराब दुकान को बंद कराने की अपील की है। आगे की रणनीति के तहत महिलाएं विधायक कृष्णा गौर से मिलेंगी और दुकान स्थल पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा, जिससे प्रशासन जल्द से जल्द कार्रवाई करे और रहवासी क्षेत्र से शराब दुकान हटाई जाए।
अवधपुरी में शराब दुकान के विरोध में रहवासियों का जोरदार प्रदर्शन
