State

राइडर्स इन द वाइल्ड 3.0: 28 बाइकर्स ने की 1800 किलोमीटर की यात्रा, भोजपुर मंदिर पर हुआ समापन

भोपाल। मध्यप्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘राइडर्स इन द वाइल्ड 3.0’ (2025 का तीसरा संस्करण) 11 जनवरी को भोजपुर मंदिर में समापन हुआ। इस बाइकिंग इवेंट में 28 बाइकर्स, जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल थीं, ने करीब 1800 किलोमीटर की यात्रा की और मध्यप्रदेश के ऑफबीट पर्यटन स्थलों का प्रचार किया।

बाइकर्स ने यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर अपने अनुभव साझा किए। खजुराहो के लाइट एंड साउंड शो ने उन्हें बेहद आकर्षित किया, वहीं एमपीटी का परसिली रिसोर्ट और वहां के वेयरफुट सेंड ट्रेक को भी उन्होंने सराहा। गांधी सागर और चंदेरी में रुकते हुए बाइकर्स ने टेंट सिटी में रहकर एक अलग और सुखद अनुभव महसूस किया। जबलपुर में बाइकर्स ने स्काई डाइविंग का रोमांच लिया, जबकि समापन पर सभी का कहना था कि उन्हें मध्यप्रदेश में अपनेपन और घर जैसा अहसास हुआ।

यह रैली मध्यप्रदेश के विविध पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगी, जिससे राज्य के पर्यटन उद्योग को नई ऊंचाई मिलेगी। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रमुख सचिव एवं प्रबंध संचालक श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि इस बाइक रैली का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहर को प्रचारित करना था।

रैली की यात्रा 5 जनवरी को एमपीटी के होटल विंड एंड वेव्स से शुरू हुई और गांधी सागर, चंदेरी, खजुराहो, परसिली रिसोर्ट, जबलपुर (भेड़ाघाट), भीम बैठका होते हुए भोजपुर मंदिर में समापन हुआ। इस दौरान बाइकर्स ने विभिन्न पर्यटन स्थलों का दौरा किया और स्थानीय दर्शनीय स्थलों को प्रमोट किया।

इस अवसर पर संयुक्त संचालक एमपीटीबी डॉ. एसके श्रीवास्तव, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के निदेशक डॉ. मनोज कुर्मी और राज्य पुरातत्व सलाहकार श्री ओपी मिश्रा भी उपस्थित थे।

Related Articles